आप ने पूछा- तुम्हारा दूल्हा कौन? दिल्ली में जारी है पोस्टर वॉर

आप ने पूछा- तुम्हारा दूल्हा कौन? दिल्ली में जारी है पोस्टर वॉर
Poster war in Delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर पोस्टर के जरिए हमला कर रही हैं। रविवार सुबह एक वीडियो पोस्ट कर आम आदमी पार्टी ने भाजपा से पूछा, 'दूल्हा कौन है।' इसके बाद भाजपा की ओर से भी पोस्टर जारी किया और आम आदमी पार्टी को 'आप-दा'करार दिया। इसके बाद आप ने एक और पोस्टर जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा।

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। 14 सेकंड के इस वीडियो में एक घोड़ा सजधज कर तैयार खड़ा है। वीडियो में पूछा जा रहा है कि बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है। क्या यह घोड़ा भाजपा का है क्या। भाजपा का है तो दूल्हे का नाम बताएं। वीडियो को कैप्शन दिया, 'भाजपा वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है।' इस वीडियो के जरिए आप सीएम चेहरे को लेकर सवाल उठा रही है।

आम आदमी पार्टी के वीडियो पर बीजेपी ने भी नया पोस्टर जारी किया है। आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस पोस्टर में बीजेपी ने कहा, 'आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी।'

इसके कुछ देर बात आम आदमी पार्टी ने एक और पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में आप ने कहा, 'जुमलों पर झाड़ू चलाएंगे, फिर केजरीवाल को लाएंगे'।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में दिल्ली की सत्ता को लेकर चुनावी जंग चल रही है। जहां आम आदमी पार्टी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारकर सरकार में वापसी करने का सपना देख रही है। वहीं, कई दशकों से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी के सपनों को तोड़कर इतिहास रचने के लिए जमीनी स्तर पर उतर चुकी है।

Please click the link to watch the video