सचदेवा ने केजरीवाल से पांच संकल्प लेने को पत्र लिखा

सचदेवा ने केजरीवाल से पांच संकल्प लेने को पत्र लिखा
Arvind Kejriwal- Virendra Sachdeva

 दिल्ली में चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। चुनाव से पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की एक के बाद एक घोषणाओं को लेकर बीजेपी पहले ही आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। इस बीच नए साल के पहले दिन पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को एक लेटर पोस्ट किया है। इस लेटर में नए साल पर संकल्पों का जिक्र किया गया है। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस चीफ को लेटर लिखा था। वहीं, एलजी ने दिल्ली की सीएम आतिशी को भी एक लेटर लिखा था।

इस बारे में दिल्ली के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है। इस दिन पर कि परंपरा है कि सब अपने जीवन में कुछ ना कुछ संकल्प लेते हैं। कुछ बुरी आदतें छोड़ने का संकल्प लेते हैं तो कुछ लेते हैं कि जीवन में हमें क्या करना है। सचदेवा ने कहा कि मैंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे कुछ बुरी आदतें छोड़ने की बात कही है। पत्र में सचदेवा ने केजरीवाल के स्वस्थ् और दीर्घायु जीवन की कल्पना की है।

इसके साथ ही केजरीवाल से कहा कि आप झूठ बोलने की, छलकपट की अपनी गलत आदतें छोड़कर खुद में सार्थक परिवर्तन लाएं। सचदेवा ने केजरीवाल से पांच संकल्प लेने की बात कही। इसमें अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाने, दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों से झूठे वादे नहीं करेंगे। शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से माफी मांगने की बात भी कही गई है। इसके अलावा, यमुना की सफाई पर झूठे आश्वासन और सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात भी कही है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों हाथ नहीं मिलाने और चंदा नहीं लेने की बात कही गई है।