औरंगजेब की कब्र हटाकर रहेंगे - महाराष्ट्र के मंत्री का बयान

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर से औरंगजेब की कब्र को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। कोकण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, "औरंगजेब की कब्र को लेकर हमारी सरकार के प्रमुख की भी वही मानसिकता है। हम तैयार बैठे हैं, कब्र हटाते वक्त पत्रकारों को नहीं बताएंगे।"
नितेश राणे ने आगे कहा, "जब-जब हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया, तो पहले अतिक्रमण को तोड़ा और फिर ब्रेकिंग न्यूज़ दी। हिंदू समाज को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं, उसका (औरंगजेब की कब्र का) कार्यक्रम होगा, जरूर होगा... जो तय हुआ है, वह होकर रहेगा। सरकार के पास 5 साल हैं, अभी तो हम पिच पर आए हैं, सेंचुरी मारनी है।"
'जितनी सुरक्षा बढ़ेगी, उतना मजा आएगा' - नितेश राणे
मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान देते हुए कहा, "सुना है औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जितनी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, उतना ही उस (कब्र का) कार्यक्रम करने में मजा आएगा।" उन्होंने यह भी कहा, "हमारे पत्रकार मित्र पूछते हैं, 'नितेश राणे जी, कब कब्र निकाली जाएगी?' निकालने के वक्त तुमको नहीं बताएंगे... यह बच्चे की बरही है क्या तुमको बुलाएंगे नाम रखने के लिए?"
'जो तय है, वह होकर रहेगा' - नितेश
उन्होंने इस पर और भी स्पष्ट करते हुए कहा, "जब-जब हमने छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया, तो क्या पत्रकारों को बताया कि सुबह 5 बजे कैमरा लेकर आना? नहीं बताया ना... पहले तोड़ा और फिर आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दी। यह याद रखिए। इसीलिए मैं हिंदू समाज को यह विश्वास दिलाता हूं कि अभी इस सिलसिले में मैं आपको ज्यादा जानकारी नहीं दूंगा, चाहे पत्रकार कितना भी मेरे गले पर बैठ जाए, मेरे मुंह के सामने माइक रख दे। लेकिन जो तय हुआ है, वह हो कर रहेगा। एक दिन उसका (औरंगजेब की कब्र का) कार्यक्रम होगा, यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।"
नितेश राणे ने अंत में कहा, "हमें यहां स्वराज्य रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज की यादें चाहिए, स्वराज के विचार महाराष्ट्र में चाहिए। हमें ऐसी गंदगी नहीं चाहिए, औरंगजेब और टीपू सुल्तान की गंदगी।"