दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द

दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द
EVMs: Representational Photo

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज दिल्ली में फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर्स हैं। इसके बाद अब यह संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग जल्द ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग 15 फरवरी से पहले दिल्ली में चुनाव आयोजित कर सकता है। इसके साथ ही चुनाव परिणाम भी उसी समय घोषित किए जाने की संभावना है। यह कदम इसलिए उठाया जा सकता है, क्योंकि 15 फरवरी के बाद सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, और चुनाव आयोग परीक्षा की तारीखों के बीच चुनाव न कराकर रिजल्ट जल्दी घोषित करना चाहता है।

फाइनल वोटर लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में कुल 1,55,24,858 वोटर्स हैं, जिनमें 83 लाख पुरुष वोटर और 71 लाख महिला वोटर शामिल हैं। दिल्ली में अब चुनावों के आयोजन की तारीखों का ऐलान किसी भी समय किया जा सकता है, जिससे राजधानी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।