LG का केजरीवाल पर निशाना, पत्र लिखा बोले- स्कूल-मोहल्ला क्लिनिक बदहाल

LG का केजरीवाल पर निशाना, पत्र लिखा बोले- स्कूल-मोहल्ला क्लिनिक बदहाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। शुरुआत में उपराज्यपाल दिल्ली के कुछ इलाकों का दौरा कर सरकार को वहां की बुनियादी सुविधाओं की कमियों के बारे में अवगत कराते हैं उसके मुख्यमंत्री इलाके का दौरा कर एलजी का धन्यवाद कहती हैं। इसी कड़ी में अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। एलजी ने दिल्ली में नरकीय नागरिक सुविधाओं को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा।

एलजी ने लिखा शुक्र है कि 10 साल बाद ही सही, दिल्ली में व्याप्त बदहाली और नरकीय नागरिक सुविधाओं के प्रति आपकी आंखें खुलीं। आपने 'X' पर आज के पोस्ट में  जिस 'हमारी टीम'  का जिक्र किया है, यह वही अधिकारी/विभाग हैं, जो मेरे साथ 21.12.2024 को रंगपुरी और कापसहेड़ा के दौरे पर गए थे और जिनसे मैंने समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया था। 

बेहतर होता कि आपने यही मुस्तैदी और चिंता, मेरे द्वारा दौरे के उपरांत चिन्हित किराड़ी, बुराड़ी, संगम विहार, गोकुलपुरी, मुंडका, नांगलोई, रानीखेड़ा, कलंदर कॉलोनी जैसे जगहों के बारे में भी दिखाई होती। मुझे प्रसन्नता होती अगर आप दिल्ली सरकार के उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान देते, जहां एक ही कमरे में दो कक्षा के छात्र एक दूसरे की तरफ पीठ कर ghost teachers द्वारा पढ़ाये जाते हैं, उन मोहल्ला क्लीनिकों का संज्ञान लेते, जहां हालत जर्जर है और डॉक्टर बिना क्लिनिक आए, ghost मरीजों के test लिखते हैं, उन सरकारी अस्पतालों को सुधारते जहां दवाइयां उपलब्ध नहीं है, गंदगी का अंबार है और डॉक्टर नदारद रहते हैं और उन गरीबों की समस्या का समाधान करते जिनके पानी और बिजली के हजारों रुपये के बिल आ रहे हैं।