तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया

तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने  मार गिराया
Khalistani terrorists

पंजाब में गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पंजाब और पीलीभीत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मार गिराया। आतंकियों से मुठभेड़ पूरनपुर थाना क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर पुल से माधोटांडा मार्ग पर सोमवार सुबह हुई। इसमें दो सिपाही घायल हुए हैं। पूरनपुर थानाध्यक्ष की गाड़ी पर भी तीन गोलियां लगी हैं। आतंकियों के पास से दो एके-47, दो विदेशी पिस्टल और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि, आतंकी यहां कब आए थे, कहां रुके थे और उनके स्थानीय कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। तीनों गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे।

पीलीभीत एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे पंजाब के जिला गुरदासपुर के कलानौर थाने की पुलिस यहां पहुंची और खालिस्तानी अपराधियों के पूरनपुर में होने की सूचना दी। जिला कंट्रोल रूम और उच्चाधिकारियों का अवगत कराने के बाद जिले में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई। पूरनपुर क्षेत्र में खमरिया पट्टी के पास एक बाइक से जा रहे तीन संदिग्धों को रोकने के लिए पंजाब और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की। 

घेराबंदी देख बाइक सवार निर्माणाधीन पुल से माधोटांडा मार्ग की तरफ मुड़ गए। इस समय सुबह के करीब 5:30 बजे थे। इसी बीच खुद को घिरता देख तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीनों घायल हो गए। इसके बाद इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पूरनपूर और बाद में जिला अस्पताल लाया गया। यहां इनकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि तीनों की पहचान बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकियों के रूप में हुई। मुठभेड़ में माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित राठी और शाहनवाज घायल हुए हैं। इनका सीएचसी में इलाज चल रहा है।

गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कलानौर मोहल्ले का रहने वाला था। वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह गुरदासपुर जिले के ही कलानौर थाना क्षेत्र के ग्राम अगवान का रहने वाला था। वहीं जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह ग्राम निक्का सूर थाना कलानौर का निवासी था। तीनों खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) से जुड़े हुए थे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बयान जारी कर इस मुठभेड़ को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया है।