पंजाब विधायकों की बैठक; देर से पहुंचे और जल्द निकल गए केजरीवाल

दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के महज तीन दिन बाद, पंजाब के विधायकों की बैठक अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुकी है। इस बैठक के लिए पंजाब सरकार को अपनी सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक भी स्थगित करनी पड़ी। यह एक दिलचस्प स्थिति थी क्योंकि बैठक का समय पूर्वाहन साढ़े 11 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल लगभग 12 बजे पहुंचे और करीब एक बजे बैठक से बाहर निकल गए। हालांकि, यह जानकारी सामने आई है कि बैठक करीब 10-15 मिनट ही चली। मीडिया से बचने के लिए केजरीवाल बैठक के बाद कपूरथला हाउस के दूसरे दरवाजे से बाहर निकल गए।
दिल्ली में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के साथ खुद भी चुनाव हारने के बाद, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पार्टी विधायकों से एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा, "दिल्ली की हार से बिल्कुल भी निराश न हों, पंजाब सरकार के बचे हुए दो साल में जी-जान से काम करें। समय बहुत है, और पंजाब को जीतना हमारी पार्टी की प्राथमिकता है, इसलिए जनता से किए गए सभी वादे पूरे करें।"
केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों को संबोधित करते हुए साफ शब्दों में कहा, "जनता के काम हर हाल में किए जाने चाहिए। अगर अधिकारियों का सहयोग न मिले तो इसके लिए सीधे उन्हें बताया जा सकता है। अब मैं स्वयं राज्य पर पूरा ध्यान दूंगा।" इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई भी दी।