महाकुंभ में कीर्तिमान: सड़क, रेल, और अब हवाई मार्ग भी हो गया जाम

प्रयागराज एयरपोर्ट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! महाकुंभ के दौरान हर स्तर पर कीर्तिमान बन रहे हैं। सड़क पर वाहनों का जाम, रेलवे स्टेशनों पर अप्रत्याशित भीड़, और शटल बसों में श्रद्धालुओं को सीट तक नहीं मिल पा रही है। त्रिवेणी के रास्ते पर लाखों लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं।
अब तक लगभग 60 करोड़ लोग महाकुंभ में आकर संगम स्नान कर चुके हैं, लेकिन अब भूमि के साथ-साथ वायु मार्ग पर भी अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही है। विमान से आने वाले और यहाँ से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में उम्मीद से कहीं ज्यादा वृद्धि हुई है। प्रयागराज आने के लिए शेड्यूल विमानों के साथ-साथ चार्टर विमानों की लंबी लाइन लग रही है।
20 फरवरी को 220 विमानों से कुल 23,336 यात्रियों का आवागमन हुआ, जो अब तक का सबसे बड़ा कीर्तिमान है। इसमें से 11,077 यात्री प्रयागराज आए, जबकि 12,259 यात्री यहां से रवाना हुए। एक ही दिन में यात्रियों के जाने की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
प्रयागराज एयरपोर्ट पर गुरुवार को समय सारिणी के अनुसार इंडिगो की 20, एलाइंस एयर की 6, अकासा एयर की 4, स्पाइस जेट की 18 और एयर इंडिया की 17 उड़ानें शामिल थीं। इन विमानों ने भी उतनी ही संख्या में यात्रियों को लेकर लैंड किया।
18 फरवरी को 254 विमानों से 23,196 यात्रियों का आवागमन हुआ था, जो एक रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार यात्रियों के आवागमन का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।