भारत में HMPV केस के पता चलते ही शेयर बाजार में भारी गिरावट
भारत में HMPV वायरस का पहला मामला सामने आते ही भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला । दोपहर में सेंसेक्स 1150 अंकों की गिरावट के साथ 78065 अंकों तक नीचे जा लुढ़का, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 360 अंकों की गिरावट के साथ 24000 के नीचे फिसलते हुए 23,633 अंकों तक पहुंच गया। इस दौरान बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है, साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी भारी मंदी का दौर है।
कोरोना महामारी की याद दिलाता HMPV वायरस
जैसे ही कर्नाटक के बेंगलुरु में HMPV के पहले मामले की पुष्टि हुई, वैसे ही शेयर बाजार में घबराहट फैल गई। इस वायरस का पहला मामला चीन में सामने आया था, और अब भारत में इसके पांव फैलने से निवेशकों में डर और बेचैनी की लहर दौड़ गई है। पिछले कुछ सालों में चीन से आई कोरोना महामारी ने भारतीय और वैश्विक बाजारों को गंभीर रूप से प्रभावित किया था, और HMPV के बढ़ते मामलों ने उस डर को फिर से ताजा कर दिया है।
शेयर बाजार में भारी नुकसान
HMPV मामले के सामने आने के बाद भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 440.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछले सत्र में 449.78 लाख करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि निवेशकों को 9.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इस गिरावट के पीछे बाजार में अस्थिरता की स्थिति और HMPV वायरस के बढ़ते मामलों का खौफ है, जो पिछले अनुभवों की तरह एक और स्वास्थ्य संकट का संकेत दे रहे हैं।