ट्रंप की टैरिफ धमकी से गिर गई शेयर बाजार की ये दिग्गज कंपनियां

ट्रंप की टैरिफ धमकी से  गिर गई  शेयर बाजार की ये दिग्गज कंपनियां
AI image for representational purpose only

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम के एक्सपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया, और इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार में मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में हाहाकार मच गया। एक के बाद एक बड़ी मेटल कंपनियों के शेयर गिरने लगे, जैसे वेदांत और सेल के शेयर 4.5 फीसदी तक गिर गए। ये कंपनियां सोमवार को सबसे बड़ी लूजर के रूप में सामने आईं। 

टाटा स्टील, नालको, जेएसडब्लू स्टील और हिंडालको के शेयर भी 1.5 से लेकर 3.3 फीसदी तक गिर गए। टाटा स्टील और जेएसडब्लू स्टील के निफ्टी 50 स्टॉक्स में सबसे खराब प्रदर्शन देखा गया। निफ्टी मेटल इंडेक्स भी सोमवार को 3 फीसदी तक गिरा, जो कि 2025 की चौथी सबसे बड़ी गिरावट रही। इससे पहले 6 जनवरी, 13 जनवरी और 27 जनवरी को भी मेटल इंडेक्स 3 फीसदी तक गिर चुका था। 

अब सवाल उठता है कि क्या भारतीय मेटल कंपनियां वास्तव में ट्रंप के टैरिफ के कारण प्रभावित हो रही हैं? अमेरिका से भारतीय मेटल एक्सपोर्ट बहुत कम होता है, और टैरिफ के बावजूद भारतीय कंपनियों को कोई बड़ा चैलेंज नहीं होगा। उनके प्रॉफिट मार्जिन में भी ज्यादा गिरावट नहीं आने वाली। इसके बावजूद मेटल कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट का कारण निवेशकों का सेंटीमेंट हो सकता है, जो भविष्य में मेटल कंपनियों के वैल्यूएशन को लेकर चिंतित हो गए हैं। 

निवेशकों का डर यह है कि अगर अमेरिका में एक्सपोर्ट पर बैन या टैरिफ लगता है तो वहां की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसका असर ग्लोबल मार्केट में दिखेगा, क्योंकि अमेरिका के बाहर के बाजारों में सप्लाई बढ़ेगा, जिससे इन कंपनियों के शेयरों की कीमतों पर असर पड़ेगा। इसके परिणामस्वरूप मेटल कंपनियों का वैल्यूएशन कम हो सकता है, और यही डर निवेशकों के मन में बैठ गया है।