टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर बने शांतनु नायडू

शांतनु नायडू ने टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के हेड के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने की जानकारी दी है। यह जानकारी उन्होंने एक इमोश्नल लिंक्डइन पोस्ट के जरिए साझा की।
पोस्ट में उन्होंने लिखा, "यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अब टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के हेड के तौर पर अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। मुझे वह पल याद है जब मेरे पिता व्हाइट शर्ट और नेवी पैंट में टाटा मोटर्स प्लांट से घर लौटते थे, और मैं खिड़की से उनका इंतजार करता था। अब वह यात्रा पूरी हो रही है।"
शांतनु की शैक्षिक योग्यता
शांतनु नायडू ने 2014 में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और 2016 में कॉर्नेल विश्वविद्यालय से एमबीए किया। 2018 में उन्होंने रतन टाटा के असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया, और इस दौरान दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती बनी, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। रतन टाटा के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
पेशे से ऑटोमोबाइल डिजाइन इंजीनियर, शांतनु ने 2014 में बेघर कुत्तों को तेज रफ्तार गाड़ियों से बचाने के लिए एक पहल की शुरुआत की थी। बेजुबान जानवरों के प्रति उनके इस प्यार ने रतन टाटा का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने इस प्रोजेक्ट में निवेश किया, जिससे दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता शुरू हुआ।
शांतनु ने अपनी किताब 'आई केम अपॉन ए लाइटहाउस' में रतन टाटा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में लिखा है। उन्होंने टाटा से कहा था कि वह उनकी किताब में उनके व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं का भी उल्लेख करना चाहते हैं, और रतन टाटा ने इस पर सहमति दी।