गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया

गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। यह मुकाबला वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया, जहां यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने 12 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल किया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इस शानदार जीत में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने बल्ले से 52 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कप्तान गार्डनर का यह निर्णय सही साबित हुआ। यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बहुत खराब रही और वे 78 रन तक 5 विकेट खो चुके थे। कप्तान दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री ने मिलकर 24 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत यूपी ने 143 तक पहुंचने का प्रयास किया। गुजरात के लिए गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।

144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने शुरुआती ओवरों में ही अपना विकेट गंवा दिया। लेकिन इसके बाद लौरा वुल्वार्ट और कप्तान एश्ले गार्डनर ने अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, वुल्वार्ट 22 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन गार्डनर ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात की जीत सुनिश्चित की। हरलीन ने 34 रन बनाए, वहीं डॉटिन ने 18 गेंदों पर 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह गुजरात की WPL 2025 में पहली जीत थी।

Please click the link to watch final moments of the Match