इजरायल पर ईरान ने किया मिसाइल हमला
ईरान ने मंगलवार शाम को इजरायल पर मिसाइल हमला किया है। पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। इजरायल ने बताया है कि ईरान से उनके देश पर रॉकेट दागे गए हैं। सेना ने सभी लोगों को बम शेल्टर में छिपने की सलाह दी है। अमेरिका ने चंद घंटे पहले ही जानकारी दे दी थी कि ईरान जल्द इजरायल पर मिसाइल हमला करने जा रहा है। अमेरिका ने यह भी बताया था कि वह इजरायल की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। ईरान ने पहले ही इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
आईडीएफ ने कहा है कि ईरान से मिसाइल दागना लगातार जारी है। सेना ने एक बयान में कहा, "आपको अगली सूचना तक सुरक्षित क्षेत्र में रहने के लिए कहा जाता है।" इसमें कहा गया है कि देश भर में सुनाई देने वाले विस्फोट के आवाज मिसाइल को रोकने वाले एयर डिफेंस सिस्टम के टकराने से पैदा हो रही हैं। मृत सागर के पास, दक्षिण में और शेरोन क्षेत्र में तेल अवीव में छर्रे या रॉकेटों के गिरने की सूचना मिली है। अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। हालांकि सभी इजरायलियों को शेल्टर में छिपने का आदेश दिया गया है।
Click on the link attached to watch Iran Missile attack on Israel: Courtesy ABC news