CM न चुन पाने की आलोचनाओं के बीच भाजपा ने शुरू कीं तैयारियां

CM न चुन पाने की आलोचनाओं के बीच भाजपा ने शुरू कीं तैयारियां
राम लीला मैदान में तैयारियां

दस दिन बीत जाने के बाद भी CM न चुन पाने की आलोचना झेल रही बीजेपी ने अब तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में यह शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण समारोह की तैयारियों में दिल्ली सरकार और एमसीडी जुट गए हैं, जो रामलीला मैदान को सजाने और इस आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में लगे हैं। 20 फरवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री शपथ लेंगे। 

यह स्थल रामलीला मैदान हमेशा से ही दिल्ली की राजनीति के अहम क्षणों का गवाह रहा है। यहां पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2013, 2015 और 2020 में शपथ ली थी, और अब चौथी बार इस प्रतिष्ठित स्थल पर यह समारोह आयोजित किया जाएगा। 

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने इस समारोह के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रामलीला मैदान को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा। यहां तीन बड़े मंच तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से एक मंच 40×24 फीट का होगा, जिस पर मुख्यमंत्री और मंत्री शपथ लेंगे और प्रमुख अतिथि उपस्थित होंगे। वहीं दो मंच 34×40 फीट के होंगे, जिन पर सांसद, विधायक और अन्य बड़े नेता बैठेंगे। तीसरे मंच पर अधिकारियों और अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा, मंच के सामने आम जनता के लिए करीब 30,000 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी।

समारोह को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से, मैदान में एक दर्जन एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे समारोह के दौरान पीछे बैठे लोग भी बिना किसी परेशानी के शपथ ग्रहण को देख सकेंगे। 

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैदान में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मुख्य गेट पर एक टेंट से वेटिंग रूम भी बनाया जा रहा है, जहां समारोह से पहले सभी अतिथि, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी बैठ सकेंगे। इसके साथ ही, विधायकों और उनके परिवारजनों के लिए भी विशिष्ट व्यवस्था की गई है, जिसमें 400 कुर्सियां उनकी बैठने के लिए निर्धारित की गई हैं।