2024 में बुधादित्य राजयोग से छह राशियों को अपार लाभ
वर्ष 2024 में बुधादित्य राजयोग की स्थिति बन रही है। सूर्य और बुध की युति से छह राशियों को धन, सुख-सुविधा, और मान-सम्मान में वृद्धि का लाभ होगा।
ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। दोनों के चाल बदलने से कई राशियों के जातकों पर काफ़ी फ़र्क़ पड़ता है। अभी सूर्य मकर राशि में विराजमान हैं और 1 फरवरी को बुध भी मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह अद्भुत संयोग ही बुधादित्य राजयोग कहलाता है।
इसके बाद 15 फरवरी को सूर्य और 20 फ़रवरी को बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इससे फिर एक बार सूर्य और बुध की युति बनेगी और जबरदस्त राजयोग बनेगा। फरवरी में दो बार मकर और कुंभ राशि में सूर्य और बुध की युति से राजयोग की स्थिति पैदा हो रही है। सूर्य और बुध दोनों मित्र ग्रह हैं। इन दोनों ग्रहों की युति से छह राशि वालों को कई तरह के लाभ होंगे।
कुंभ,सिंह, मिथुन,कन्या,मकर और तुला राशि के व्यक्तियों को इस बुधादित्य योग के कारण धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।