हर जरूरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरुरी'; पार्टी का थीम सॉन्ग वायरल

हर जरूरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरुरी'; पार्टी का थीम सॉन्ग वायरल
थीम सॉन्ग पर थिरकते दिल्ली के कांग्रेस नेता

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है,जो वायरल हो गया है । ढोल की थाप पर पार्टी नेताओं द्वारा थिरकते हुए जारी किया गया यह गीत कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार में सहायक होगा। इस गीत में दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, दिल्ली की गंदगी और बदहाली को दिखाया गया है। 

राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का थीम सॉन्ग जारी किया। 

ढोल की थाप पर पार्टी नेताओं द्वारा थिरकते हुए जारी किया गया यह गीत कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार में सहायक बनेगा और दिल्ली की बदहाली को प्रदर्शित करते हुए कांग्रेस की गारंटियों पर भी फोकस करेगा। 

यह थीम सॉन्ग इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "‘हर जरूरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरूरी…’ यह गीत निश्चित तौर पर दिल्लीवासियों को पसंद आएगा।" इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह थीम सॉन्ग जारी होते ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। 

कांग्रेस के इस थीम सॉन्ग में न सिर्फ दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, दिल्ली की गंदगी और बदहाली, जो आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन में हुई, को दिखाया गया है, बल्कि इसमें कांग्रेस के वादों को भी प्रदर्शित किया गया है। इस गीत में प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये, युवाओं को 8500 रुपये, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, एक राशन की किट जिसमें चावल, चीनी, तेल, दाल और चाय की पत्ती होगी, की बातें भी शामिल हैं। इसके साथ ही कांग्रेस यह भी कह रही है कि वह दिल्लीवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी, जिससे उन्हें और भी ज्यादा फायदे मिलेंगे। 

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कम्युनिकेशन मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, दिल्ली के सचिव प्रभारी सुखविंदर सिंह डैनी, दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ और प्रवक्ता अभय दूबे भी मौजूद थे।

थीम सॉन्ग को देखने के लिए इस link को क्लिक करें