मायावती बीजेपी की बी टीम-राहुल गांधी

मायावती बीजेपी की बी टीम-राहुल गांधी
Rahul Gandhi in Rae Bareilly with students

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर गुरुवार (20 फरवरी 2025) को रायबरेली पहुंचे और वहां दलित छात्रों से संवाद करते हुए मायावती को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे बहनजी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़े, अगर तीनों पार्टियां एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीतती।"

राहुल गांधी ने मायावती पर बीजेपी की बी टीम बनने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "मायावती का असली चेहरा अब सामने आ चुका है।" इस दौरान उन्होंने संविधान में दलितों के योगदान का जिक्र करते हुए कहा, "डॉ. बीआर अंबेडकर के पास सुविधाओं का अभाव था, फिर भी उन्होंने पूरी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया था।" उन्होंने देश की प्रमुख कंपनियों का उदाहरण देते हुए युवाओं से सवाल किया, "इन कंपनियों में से कितनी कंपनियों के प्रमुख दलित हैं?"

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि देश की पूरी व्यवस्था दलितों के खिलाफ काम कर रही है। "यह व्यवस्था आप पर हर रोज हमला करती है, और आधे से ज्यादा बार तो आपको यह पता भी नहीं चलता कि यह आप पर कैसे हमला करती है," उन्होंने कहा। उन्होंने दलितों को यह समझाने की कोशिश की कि संविधान की विचारधारा ही उनकी असली विचारधारा है, और "अगर इस देश में दलित नहीं होते, तो इस देश को संविधान नहीं मिलता।"

कांग्रेस नेता ने युवा छात्रों से कहा, "मैंने 100 युवाओं से पूछा कि आप लोग पढ़ रहे हैं, बताइए कि आप में से कितने लोगों को नौकरी मिलेगी। उनमें से सिर्फ एक लड़के ने हाथ उठाया, बाकी चुप रहे। 99 फीसदी युवाओं ने कबूल किया कि आज के उत्तर प्रदेश में, आज के हिंदुस्तान में उनको रोजगार नहीं मिलेगा।"

Click the link to watch report on Rahul Gandhi's visit to Rae Bareilly