इस बार किसी 'विदेशी चिंगारी' ने आग नहीं लगाई; PM मोदी का विपक्ष पर निशाना

18वीं लोकसभा के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से संवाद किया और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट को लेकर कहा, "यह बजट सत्र न केवल एक नई ऊर्जा से भरपूर होगा, बल्कि यह देशवासियों के बीच विश्वास का एक नया संचार भी करेगा।"
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा, "2014 के बाद यह पहली बार है जब सत्र शुरू होने से पहले विदेश से भारत में कोई समस्या उत्पन्न करने का प्रयास नहीं किया गया।" उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "आपने देखा होगा, शायद 2014 से अब तक यह पहला संसद सत्र है, जब किसी 'विदेशी चिंगारी' ने आग नहीं लगाई, और न ही किसी विदेशी ताकत ने हमारे देश में समस्याएं पैदा करने की कोशिश की।"
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं हमेशा देखता था कि हर बजट सत्र से पहले किसी न किसी बाहरी ताकत की कोशिश होती थी, जो हमारे देश में चिंगारी भड़काने का प्रयास करती थी। यह पहला सत्र है, जब ऐसा कुछ नहीं हुआ।"
अपने संबोधन में उन्होंने मां लक्ष्मी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आज इस बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी, मां लक्ष्मी को नमन करता हूं। सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आए हैं, क्योंकि वह हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं। मेरी प्रार्थना है कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हमारे देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर बनी रहे।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मेरे तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है, और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जब हम 2047 में अपनी आज़ादी के 100 साल मनाएंगे, तब तक देश का विकास इस बजट से उत्पन्न नई ऊर्जा और विश्वास के साथ होगा। यह बजट हमारे संकल्प को मजबूत करेगा और 140 करोड़ भारतीयों को एक नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। हम अपने तीसरे कार्यकाल में देश के सर्वांगीण विकास को मिशन मोड में पूरा करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।"
Please click the link to watch PM's video today