आईआईटी वाले बाबा ने जूना अखाड़े के साधुओं पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

आईआईटी वाले बाबा, अभय सिंह, ने जूना अखाड़े के साधुओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे महाकुंभ छोड़कर नहीं गए हैं और प्रयागराज में ही मौजूद हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान, अभय सिंह आईआईटी वाले बाबा के नाम से चर्चित हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनका नाम वायरल होने के बाद रोज़ाना उनकी मुलाकात के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे। हालांकि, अचानक उनका नाम महाकुंभ से गायब हो गया और कुछ अफवाहें फैलने लगीं कि शायद उन्हें आश्रम से निकाल दिया गया है।
अभय सिंह ने इन सभी अफवाहों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि जूना अखाड़े के साधुओं ने उनके बारे में झूठी खबरें फैलानी शुरू कर दीं। उनका आरोप है कि आश्रम के संचालकों ने उन्हें गुप्त साधना में जाने की बात कहकर वहां से निकलने के लिए कहा। वे मानते हैं कि आश्रम के लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित थे और इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था, और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं की थी। इसके बाद उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद, वे कनाडा में नौकरी करने गए, लेकिन कोरोना महामारी के बाद वे भारत लौट आए। महाकुंभ के दौरान जब उनका इंटरव्यू वायरल हुआ, तब उनके परिवार को पता चला कि वे प्रयागराज में हैं।