हिंदी में 800 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी 'पुष्पा 2'

हिंदी में 800 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी 'पुष्पा 2'
X post claiming the collection

'पुष्पा 2' रिलीज के बाद से ही लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही है। अब फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर एक बड़ा दावा किया है। रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए निर्माताओं ने दावा किया कि फिल्म अब हिंदी भाषा में 800 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है। हालांकि, सैकनिल्क के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

'पुष्पा' के आधिकारिक एक्स अकाउंट से 5 जनवरी को एक पोस्ट किया गया। जिसमें फिल्म के कलेक्शन को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है, "ब्रांड पुष्पा ने हिंदी में 800 करोड़ क्लब का उद्घाटन किया। पुष्पा 2 ने हिंदी में महज 31 दिनों में 806 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है।"

हालांकि सैकनिल्क के आंकड़े के अनुसार फिल्म 800 करोड़ी क्लब से अभी कुछ दूरी पर है। इसके अनुसार फिल्म ने 31वें दिन हिंदी भाषा में चार करोड़ 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, इसको मिलाकर फिल्म की कुल हिंदी में कमाई अब 785.7 करोड़ रुपये हो गई है। निर्माताओं और सैकनिल्क के इन आंकड़ों में 20.3 करोड़ का अंतर नजर आ रहा है। 

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। यह फिल्म जल्द ही भारत में 1200 करोड़ी क्लब की भी शुरुआत करने जा रही है।