इस्राइली सेना का दावा- गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला, दो दिन के भीतर 100 से अधिक लोगों की मौत

इस्राइली सेना का दावा- गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला, दो दिन के भीतर 100 से अधिक लोगों की मौत
dilapidated building in Gaza after attack

इस्राइल हमास के बीच पिछले डेढ़ साल से संघर्ष जारी है। इस्राइली वायुसेना ने बताया कि उन्होंने पिछले कई दिनों में हमास के आतंकियों का सफाया कर दिया। रविवार को उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में उन्होंने गाजा में 100 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस हमले के कारण फलस्तीनी क्षेत्र में कई लोग मारे गए। इस्राइली सेना ने बताया कि कई हमलों में उन स्थानों को निशाना बनाया गया जहां से हमास आतंकी पिछले कुछ दिनों से इस्राइल पर हमला कर रहे थे। 

इस्राइली सेना ने कहा, "इस्राइली वायुसेना ने पिछले दो दिनों में गाजा पट्टी में 100 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमला किया और हमास के कई आतंकियों को मार गिराया।" गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि शनिवार को इस्राइली हमलों में 30 से अधिक लोग मारे गए। बता दें कि सात अक्तूबर 2023 में हमास ने इस्राइल पर हमला किया था। इस हमले में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हमास कई लोगों को बंधक बनाकर भी लगे गए थे। गाजा में ताजा हमले बंधकों की रिहाई को लेकर अप्रत्यक्ष बातचीत को लेकर की गई थी। कतार, मिस्र और अमेरिका हमास और इस्राइल के बीच समझौते कराने के लिए मध्यस्थता का काम कर रहे हैं। 

बता दें कि इस्राइली वायु सेना (आईएएफ) ने गाजा के खान यूनिस में मानवीय क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर हमला किया और दक्षिणी गाजा में हमास आंतरिक सुरक्षा बलों के प्रमुख हस्साम शाहवान को मार गिराया है। इससे पहले 30 दिसंबर को, इस्राइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने छह हमास आतंकवादियों को मार गिराने की बात कही थी, जो इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए क्रूर नरसंहार में शामिल थे। आईडीएफ ने आगे पुष्टि की थी कि जबालिया क्षेत्र में हमास कंपनी कमांडर रसेम जुदेह को भी मार गिराया गया था।