सैफ पर हमला मामले में फिंगर प्रिंट मिले : एक संदिग्ध हिरासत में

सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। चाकू का एक दूसरा हिस्सा, जिसे हमले के दिन ही स्पॉट से बरामद किया गया था, अब पुलिस के पास है। इस चाकू के हिस्से पर आरोपी के फिंगर प्रिंट मिले हैं, जो इस मामले को सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं। पहले चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की पीठ में अटक गया था, जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी कर बाहर निकाला था।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध, आकाश कैलाश कन्नौजिया को हिरासत में लिया है। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था और पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से उसे ट्रेन से उतारकर हिरासत में लिया। आरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध युवक की तस्वीर भेजी थी, जिसके आधार पर उसे शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से हिरासत में लिया गया। युवक का नाम आकाश कैलाश कन्नौजिया है, जो मुंबई का निवासी है और वह बिलासपुर जा रहा था। युवक ने बताया कि वह तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जा रहा था।
आरपीएफ पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान मुंबई पुलिस से कराई है, और अब मुंबई पुलिस के आने के बाद उसकी पूछताछ की जाएगी।