मालव्य राजयोग से 5 राशियों के स्वामी होंगे मालामाल
जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शुक्र यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से पहले, चौथे, सातवें या दसवें घर में स्थित है तो कुंडली में मालव्य राजयोग बनता है। इस राजयोग के बनने से पाँच राशियों वाले व्यक्तियों को धनलाभ की प्राप्ति होती है।
मार्च अंत में भौतिक सुख साधनों वाले जीवन को प्रदान करने वाले शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे मालव्य राजयोग बनेगा, जो पाँच राशियों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। वहीं 19 मई को शुक्र के वृषभ राशि में और 18 सितंबर को तुला राशि में प्रवेश करने से भी मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। कन्या , तुला ,मिथुन ,मेष और कुंभ राशि वाले व्यक्तियों को इसका खूब लाभ मिलेगा और वे मालामाल हो जाएँगे। ज्योतिष में कहा गया है कि ग्रहों के मार्ग अथवा राशि परिवर्तन का बहुत गहरा असर पड़ता है। व्यक्तियों को ग्रहों की चाल से हानि अथवा लाभ के योग बनते हैं।