महिलाओं के लिए भाजपा की पोटली सबसे भारी

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा अपनी गारंटी देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने भी अपनी पोटली खोलनी शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र के पहले भाग में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
दिल्ली में सरकार बनने पर भाजपा ने आप और कांग्रेस से ज्यादा देने का वादा किया है। जहां आप ने महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये और कांग्रेस ने 2500 रुपये और राशन किट के साथ पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है, वहीं भाजपा ने महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने, गरीब महिलाओं को पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और होली तथा दीपावली पर दो नि:शुल्क सिलेंडर देने का वादा किया है।
गर्भवती महिलाओं के लिए 21 हजार रुपये की सहायता राशि और छह पोषण किट देने की भी योजना है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को तीन चरणों में जारी करने की योजना बनाई है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति में बदलाव किया है। पहले चुनाव घोषणापत्र जारी करने के बाद पार्टियां भूल जाती थीं, लेकिन अब घोषणापत्र संकल्प पत्र में बदल चुका है, और सरकार अपने काम का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करती है।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है कि गारंटी पूरी होने की गारंटी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा में महिलाओं को सम्मान राशि देने का वादा पूरा किया गया है, और हरियाणा में भी योजना तैयार हो गई है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी जाएगी।
नड्डा ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है। पंजाब विधानसभा चुनाव में महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई थी, लेकिन तीन साल बाद भी महिलाओं को पैसे नहीं मिले। इसी तरह, दिल्ली में भी महिलाओं को एक हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक पैसे नहीं दिए गए। अब विधानसभा चुनाव के करीब आते ही 2100 रुपये देने की झूठी घोषणा की जा रही है।
इसके अलावा, नड्डा ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली के 51 लाख लोगों को आयुष्मान योजना से वंचित किया, और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी इसका लाभ नहीं मिल रहा। भाजपा की सरकार दिल्ली में पहली कैबिनेट में आयुष्मान योजना को लागू करेगी और बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को नि:शुल्क ओपीडी और जांच की सुविधा भी दी जाएगी।
नड्डा ने यह भी घोषणा की कि 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों की पेंशन राशि 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी, और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं और वंचित महिलाओं की पेंशन राशि 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक झुग्गी बस्ती में अटल कैंटीन खोलने और पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई गई है।