ऑटो चालक को सैफ अली खान ने दिया 51 हजार का ईनाम

ऑटो चालक को सैफ  अली खान ने दिया 51 हजार का ईनाम
Saif Ali Khan with Auto Driver Bhajan Singh Rana

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में यह खबर आई कि सैफ अस्पताल से बाहर आते वक्त उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मिले, जिन्होंने हमले की रात उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। इस दौरान सैफ ने भजन सिंह का धन्यवाद किया और उन्हें मदद के लिए 51 हजार रुपये का ईनाम दिया। सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर ने भी भजन सिंह का आभार व्यक्त किया।

पुलिस ने सैफ और उनके परिवार को सुरक्षा दी
हमले के बाद मुंबई पुलिस अब सैफ अली खान की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है और उन्होंने सैफ के परिवार को सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों के अनुसार, इस बड़े हमले के बाद परिवार में डर था, इसलिए पुलिस ने जांच पूरी होने तक सुरक्षा कवच प्रदान किया। हालांकि, कितने पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं और सुरक्षा की कैटेगरी (X, Y, Z) के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रॉनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी सैफ को सुरक्षा प्रदान करेगी
सैफ ने अपने परिवार के लिए निजी सुरक्षा गार्ड्स तैनात किए हैं। एक्टर रॉनित रॉय ने एबीपी न्यूज को बताया कि उनकी सिक्योरिटी एजेंसी, ACE Security and Protection, सैफ अली खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान कर रही है। रॉनित की यह कंपनी कई बड़े फिल्मी सितारों को निजी सुरक्षा सेवाएं देती है। सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद, रॉनित रॉय पहले अस्पताल गए और फिर सैफ के घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट भी पहुंचे थे।