अभी तो ये हमारा ये तीसरा ही टर्म है’, राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

अभी तो ये हमारा ये तीसरा ही टर्म है’, राहुल गांधी  पर पीएम मोदी का निशाना
PM Modi in Loksabha today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (04 फरवरी, 2025) को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया और इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के आखिरी में यह कहकर सभी को चौंका दिया कि अभी तो उनका यह तीसरा टर्म है, और आने वाले वर्षों में भी काम जारी रहेगा। उनका यह बयान सुनते ही सदन में जोर-जोर से ठहाके लगने लगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी देश को विकसित बनने के लिए 20 से 25 साल का समय काफी होता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका तीसरा टर्म है और अगर जरूरत पड़ी, तो वह देश के विकास के लिए आगे भी सेवा देते रहेंगे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत आज बड़े तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह सिर्फ एक सरकारी सपना नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक का सपना है।

'2047 तक हम विकसित भारत होंगे'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुनिया के कई देशों ने 20 से 25 सालों में विकसित होने का उदाहरण पेश किया है। भारत के पास डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डिमांड है, तो हम क्यों नहीं विकसित बन सकते। 2047 तक हम इसे करके रहेंगे। अभी हमें और भी बड़े लक्ष्य प्राप्त करने हैं और हम उन्हें हासिल करेंगे। अभी तो यह हमारा तीसरा टर्म है (इस दौरान सदन में सांसदों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए)। हम देश की जरूरत के अनुसार विकसित भारत बनाने के लिए आने वाले वर्षों तक जुटे रहेंगे।"

पीएम मोदी ने राहुल गांधी से कही ये बात

प्रधानमंत्री ने सदन में बैठे सभी सांसदों से आग्रह किया कि सभी दलों, नेताओं और देशवासियों को देश के विकास के लिए एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों और नेताओं की अपनी-अपनी विचारधारा हो सकती है, लेकिन देश से बड़ा कुछ भी नहीं है। मोदी ने यह भी कहा कि जब देश विकसित होगा, तो आने वाली पीढ़ियां यह कहेंगी कि 2025 में एक संसद ऐसी बैठी थी, जिसमें हर सांसद विकसित भारत के लिए काम कर रहा था।

Please click the link to watch PM Modi in Loksabha