स्काई फोर्स और देवा दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लुढ़का

स्काई फोर्स और देवा दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लुढ़का
Sky Force movie

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदों के साथ दस्तक दी थी, लेकिन पहले ही हफ्ते में यह फिल्म अपनी शुरुआत को लेकर ज्यादा खास साबित नहीं हो पाई। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जो उत्साह था, वह अब मायूस हो चुका है। फिल्म की कमाई अपेक्षाओं से काफी नीचे रही है, और यह जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आई है।  फिल्म 'देवा' का बजट करीब 50 करोड़ रुपये था, लेकिन इसके मुकाबले फिल्म की कमाई बहुत ही कम रही है। 

पहले दिन फिल्म का कलेक्शन महज 5 करोड़ 50 लाख रुपये था, और दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म की कमाई में ज्यादा सुधार नहीं आया। शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता ही गया, और सातवें दिन यानी गुरुवार को यह सिर्फ 37 लाख रुपये तक सिमट कर रह गया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 27.07 करोड़ रुपये तक पहुंची है, जो कि फिल्म के बजट से काफी कम है। 

दूसरी ओर, 'स्काई फोर्स' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 99.70 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। इसके बाद, फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 19.80 करोड़ रुपये कमाए, और 10 दिन के भीतर ही फिल्म ने 119.50 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया। लेकिन अब इसकी कमाई लगातार गिर रही है   

फिल्म की गिरती हुई कमाई और इसके अपेक्षाओं से नीचे प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि 'देवा' बॉक्स ऑफिस पर वो धमाल नहीं मचा पाई, जिसका सभी को इंतजार था।