बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है सोनू और कंगना की फिल्मों का

बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है सोनू और कंगना की फिल्मों का
Scenes from 'Game Changer' and 'Fateh'

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' जब से थिएटर में रिलीज हुई है, तब से इसकी कमाई बेहद कम रही है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली है। वहीं, साउथ एक्टर राम चरण की पैन इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' भी थिएटर में भीड़ जुटाने में ज्यादा सफल नहीं हो पा रही है। 

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' ने अब तक कुल 12.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 14वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो अभी तक सिर्फ 1 लाख रुपये ही फिल्म के हिस्से में आए हैं। वहीं, राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' ने अब तक कुल 128.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। 14वें दिन इस फिल्म ने अभी तक 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह गुरुवार को इन दोनों फिल्मों ने अपने बजट के हिसाब से बहुत अधिक कलेक्शन नहीं किया है। 

फिल्म 'फतेह' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं था। राम चरण को उम्मीद थी कि उनकी स्टार पॉवर फिल्म को हिट करा देगी, लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। 'पुष्पा 2' जैसा प्रभाव राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' हिंदी क्षेत्र में नहीं डाल पाई। वहीं, अपने होम स्पेस में भी उनकी फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है। अब तक फिल्म अपना बजट वसूलने से काफी दूर है। 'गेम चेंजर' का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 'फतेह' भी 40 करोड़ के बजट में बनी थी और यह फिल्म भी अपने बजट को वसूलने से बहुत दूर दिख रही है। 

विवादों की वजह से कई बार रिलीज डेट टलने के बाद कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' आखिरकार 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई। हालांकि, पहले दिन से ही फिल्म की रफ्तार काफी धीमी नजर आई। शुक्रवार को फिल्म ने 2 करोड़ 50 लाख, शनिवार को 3 करोड़ 60 लाख, रविवार को 4 करोड़ 25 लाख, सोमवार को 1 करोड़ 5 लाख, मंगलवार और बुधवार को 1-1 करोड़ रुपये कमाए। 

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सातवें दिन इस फिल्म ने 86 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 14.26 करोड़ रुपये हो गई है। दूसरे सप्ताहांत में इस फिल्म के 20 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।