पहले सोमवार ही 'इमरजेंसी' ने तोड़ा दम

17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्थिति अब खराब होती जा रही है। ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के बाद वीकएंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिर से गिर गई। आज सोमवार के कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं और फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।
आज 'इमरजेंसी' का चौथा दिन था, और वीकएंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद आज फिल्म फिर से पीछे रह गई। सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आज केवल 85 लाख रुपये की कमाई की। चौथे दिन फिल्म करोड़ों रुपये के कलेक्शन से गिरकर लाखों पर आ गई है।
हालांकि, यह फिल्म महामारी के बाद पिछले पांच सालों में कंगना की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग रही थी, लेकिन फिर भी यह फिल्म अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित हुई। पहले हफ्ते में ही यह फिल्म फ्लॉप होने की राह पर चल पड़ी है। पहले दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, दूसरे दिन इसका कलेक्शन 3.6 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
आज की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 11.2 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले सोमवार को ही फिल्म की कमाई गिर गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अमन देवगन और राशा थडानी की 'आजाद' से भी हुई है, लेकिन दोनों ही फिल्में दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही हैं।
इमरजेंसी से पहले कंगना की सबसे बड़ी ओपनिंग जनवरी 2020 में महामारी से पहले आयी फिल्म 'पंगा' के साथ थी, जिसमें 2.70 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। 'इमरजेंसी' 1975 से 1977 तक भारत में आपातकाल के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जब नागरिक अधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए थे। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, माहिम चौधरी, अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, विशाक नायर और अन्य कलाकार भी हैं, और इसकी पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।