कप्तान बनने के बाद से सूर्यकुमार के फॉर्म में आई गिरावट

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने 166 रन के लक्ष्य को चार गेंद बाकी रहते हासिल किया, जिसमें तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला और वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। यह न केवल मैच का महत्वपूर्ण पल था, बल्कि यह भी ध्यान आकर्षित करता है कि पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार का फॉर्म गिरा हुआ है।
सूर्यकुमार यादव पिछले साल से टी20 के कप्तान बने थे, लेकिन इसके बाद से उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। उन्हें तीनों प्रारूपों में से सिर्फ टी20 में ही भारतीय टीम में जगह मिल रही है, लेकिन उनका बल्ला फिर भी चलने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि 2024 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली थी।
सूर्यकुमार ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से 12 मैचों में महज 242 रन बनाए हैं, उनका औसत 22 रहा और स्ट्राइक रेट 165.75 का रहा। इस दौरान वह सिर्फ दो अर्धशतक ही बना पाए हैं। वहीं, 2023 में उन्होंने 17 टी20 मैचों में 733 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। 2022 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन 2024 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
2024 में 17 पारियों में उनका औसत केवल 26.81 रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 151.59 था। इस साल अब तक दो पारियों में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा। एक पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।
सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में टी20 डेब्यू किया था और तब से लेकर पिछले साल के टी20 विश्व कप तक उनके आंकड़े शानदार थे। उन्होंने 65 पारियों में 43.33 के औसत और 167.74 के स्ट्राइक रेट से 2340 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और 19 अर्धशतक शामिल थे। लेकिन कप्तान बनने के बाद से उनके आंकड़े काफी बिगड़े हैं।
भारत को अगले साल घर पर टी20 विश्व कप खेलना है, और ऐसे में सूर्यकुमार का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। इंग्लैंड के खिलाफ यह घरेलू सीरीज उनके लिए फॉर्म में लौटने का बेहतरीन मौका है।