अपने tweet पर स्वरा भास्कर ने दी सफाई

अपने tweet पर स्वरा भास्कर ने दी सफाई
Swara Bhaskar ; Instagram image

अभिनेत्री स्वरा भास्कर की हाल ही में की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवादों का जन्म दिया। स्वरा ने अपनी पोस्ट में 'छावा' फिल्म और महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को जोड़ते हुए दर्शकों की प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए थे। उनकी पोस्ट के बाद गुस्साए लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद स्वरा को अपनी बात स्पष्ट करने के लिए एक और पोस्ट करना पड़ा। 

स्वरा ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा था, "लोग 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचारों को काल्पनिक फिल्मों के जरिए दिखाए जाने पर नाराज हो रहे हैं, लेकिन उन्हें महाकुंभ में खराब इंतजाम के कारण हुई भगदड़ में मारे गए लोगों पर कोई गुस्सा नहीं आ रहा। वहां की लाशों को बुलडोजर से हटाया गया। यह समाज दिमाग और आत्मा से मरा हुआ है।" स्वरा की यह पोस्ट 'छावा' फिल्म से जुड़ी थी, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था। इस पोस्ट को लेकर स्वरा को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि कई लोगों ने इसे महाकुंभ में हुई दुखद घटना के प्रति असंवेदनशीलता के रूप में देखा। 

स्वरा ने शुक्रवार को इस पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "मेरे ट्वीट से बहुत ज्यादा बहस और गलतफहमी फैल गई। बिना किसी शक के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा और उनके योगदान की इज्जत करती हूं। मेरा विचार बस इतना है कि अपने इतिहास का महिमामंडन करना ठीक है, लेकिन अभी की गलतियों को छिपाने के लिए इस महिमामंडन का इस्तेमाल न करें।" 

स्वरा ने आगे कहा, "मेरे पहले ट्वीट से अगर किसी का दिल दुखा है, तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। जैसे किसी भी भारतीय को गर्व होता है, वैसे मुझे भी अपने इतिहास पर गर्व होता है। हमारा इतिहास हमें एकजुट करेगा और हमें बेहतर कल के लिए लड़ने की ताकत देगा।"

महाकुंभ में भगदड़ की घटना 29 जनवरी को हुई थी, जब मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में बहुत बड़ी भीड़ एकत्र हुई थी। इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 30 लोगों की दुखद मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे। स्वरा ने इसी घटना को लेकर अपनी पोस्ट लिखी थी, जिससे यह विवाद शुरू हुआ।