गिरगिट से भी तेज रंग बदल रहे हैं उद्धव - शिंदे ने कसा तंज

गिरगिट से भी तेज रंग बदल रहे हैं उद्धव - शिंदे ने कसा तंज
Maharashtra leaders

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से भाजपा और शिवसेना ठाकरे गुट के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पिछले महीने, शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की थी। वहीं, ठाकरे गुट के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने भी फडणवीस से तीन बार मुलाकात की है। इसके अलावा, शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में मुख्यमंत्री फडणवीस की तारीफ की गई है। 

इस पर, राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। शिंदे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी स्वार्थ के चलते एकजुट हुई थी और उन्होंने लोकसभा चुनाव में झूठे नैरेटिव सेट किए, जिससे लोगों को धोखा दिया। शिंदे ने यह भी कहा कि, "अड़े थे कि मैं मुख्यमंत्री पद पर रहूँगा, लेकिन अब जो हो रहा है, वह देखिए। मैंने कभी इतनी तेजी से रंग बदलते हुए लोग नहीं देखे।" 

शिंदे ने आगे कहा कि जिन लोगों ने शिवसेना के संस्थापक बाळ ठाकरे के विचारों को नकारा और कांग्रेस से गठबंधन किया, उनके पास शिवसेना के स्मारक में जाने का नैतिक अधिकार नहीं है। 

Please click the link to watch video of Mr. Shinde: Courtesy ABP Maza