Caveman आमिर का विडियो वायरल, फिल्म प्रमोशन के लिए स्टंट

Caveman आमिर का विडियो वायरल, फिल्म प्रमोशन के लिए स्टंट
Caveman आमिर का मेक अप

हाल ही में एक सुपरस्टार का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक पूरी तरह से अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक आदमी आदिमानव जैसी वेशभूषा में, लंबे बाल और लंबी दाढ़ी के साथ मुंबई की सड़कों पर इधर-उधर भटकता हुआ दिखाई दे रहा है। उसकी हालत इतनी विचित्र है कि उसे पहचानना भी लगभग असंभव हो रहा है। वह बग्गी खींचते हुए और लोगों से अनदेखा होकर चलता हुआ नजर आ रहा है। कोई भी उसे एक आम इंसान समझकर इग्नोर कर देता है। 

पर यह आदिमानव कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान हैं! यह खुलासा तब हुआ जब आमिर खान का इस लुक के लिए तैयार होते हुए वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन तस्वीरों में आमिर खान अपने चेहरे पर हेयर विग और दाढ़ी लगाते हुए नजर आ रहे थे। 

यह वीडियो ना केवल आमिर के फैंस के लिए एक सरप्राइज था, बल्कि इसने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों के स्टार्स के अजनबी लुक्स की याद भी दिलाई। हॉलीवुड में भी कई बार ऐसे सितारे अपने पहचान छिपाने के लिए अजीबो-गरीब लुक्स में सामने आ चुके हैं। जैसे, मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज़ ने एक बार खुद को एक साधारण आदमी के लुक में ढाल लिया था, ताकि वह किसी भी भीड़ में बिना पहचाने घूमें। वहीं, हॉलीवुड एक्ट्रेस एन हैथवे भी एक बार बिना मेकअप और बिना किसी ग्लैमरस लुक के बस एक साधारण महिला के रूप में न्यू यॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दी थीं। 

बताया जाता है कि आमिर ने यह बहुरूप अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के हिसाब से बनाया था । 

आमिर का यह विडिओ देखने के लिए इस link पर क्लिक करें