फ़िल्मी सितारों ने भी जमकर मनाई होली

फिल्मी सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में होली मनाई. कोई किसी के घर जाकर रंग खेल रहा था तो कई अकेले ही इस त्योहार का लुत्फ उठा रहे थे.
कैटरीना कैफ ने पति विकी कौशल और सास-ससुर के साथ होली मनाई. इस दौरान उनकी बहन ईसाबेल कैफ भी मौजूद रहीं
हमेशा की तरह इस बार भी रवीना टंडन ने पैपराजी के साथ होली मनाई. वे पैप्स को रंग लगाते और उन्हें मिठाई बांटती नजर आईं.
रवीना टंडन के घर पर कई सितारे होली मनाने पहुंचे. विजय वर्मा भी रवीना के घर दिखाई दिए.
तमन्ना भाटिया भी होली खेलने रवीना के घर पहुंचीं. ब्रेकअप के बाद पहली बार वे विजय वर्मा के साथ एक जगह थीं.
कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टाग्राम पर अपने होली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की. फोटो में एक्टर पूरी तरह से रंग में रंगे नजर आ रहे थे.
कृति सेनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' के सेट पर होली मनाई. उन्होंने डायरेक्टर आनंद एल राय और एक्टर धनुष के साथ अपनी फोटोज शेयर की.
कृति खरबंदा ने भी अपने होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में वे पूल में डूबीं दिख रही हैं और इस दौरान उनके गालों पर रंग लगा नजर आ रहा है.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद ये पहली होली है. एक्ट्रेस 'जटाधरा' की शूटिंग की वजह से मुंबई से बाहर हैं और ऐसे में उन्होंने अकेले ही होली मनाई है.