नीतीश कुमार द्वारा कराई गई जाति जनगणना "फेक " - राहुल गांधी

नीतीश कुमार द्वारा कराई गई जाति जनगणना "फेक " - राहुल गांधी
Rahul Gandhi met Lalu's family in Patna.

राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए राज्य के जाति जनगणना को "झूठी" करार दिया। कांग्रेस सांसद ने  राज्य की अपनी यात्रा के दौरान पटना में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा , "जाति जनगणना देश की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए की जानी चाहिए। यह बिहार में की गई झूठी जाति जनगणना जैसी नहीं होगी... जाति जनगणना के आधार पर नीति बनाई जानी चाहिए... कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पास करेगी। हम 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ देंगे..."

भा.ज.पा. पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "जब उन्हें यह पता चला कि पिछड़ी जाति, दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है, तो उन्होंने आपको प्रतिनिधित्व दिया, लेकिन सत्ता छीन ली। उन्होंने हर संगठन में अपने लोग बिठा दिए..." 

राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 15 अगस्त  1947 को स्वतंत्रता दिवस न मानने के कथित बयान पर भी हमला जारी रखा। 

कांग्रेस सांसद ने आरएसएस प्रमुख पर भारत के हर संस्थान से बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी की विचारधारा को नकारने का आरोप लगाया। उन्होंने संविधान की विचारधारा का समर्थन करते हुए कहा, "...हम चाहते थे कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, वैसे ही संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति, हर संस्था तक पहुंचे।"

राहुल गांधी का बिहार दौरा उस समय हो रहा है जब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों का विरोध उफान पर है। शनिवार शाम को राहुल गांधी ने पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की। 

Please click the link to watch Rahul Gandhi being welcomed by Lalu family in Patna