दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया

रियान रिकेल्टन के शतक और फिर कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया है. दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 315 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 208 रनों पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 90 रनों की पारी खेली, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. 

316 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 14 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इब्राहिम जादरान भी 17 रन बनाकर चलते बने. फिर सेदिकुल्लाह अतल 16 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी शून्य पर आउट हो गए. 

सिर्फ 50 रनों पर ही अफगानिस्तान ने अपने चार विकेट गंवा दिए. एक तरफ रहमत शाह डटे रहे तो दूसरे छोर पर तू चल मैं आया की तर्ज पर अफगान बल्लेबाज आउट होते रहे. इस बीच अजमतुल्लाह उमरजई 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर मोहम्मद नबी भी 13 रन बनाकर आउट हो गए. राशिद खान ने आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाया. उन्होंने 13 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. 

रहमत शाह एक छोर पर चौके लगाते रहे और संयम से बैटिंग करते रहे. नूर अहम ने 9 रन बनाए फिर वह मुल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. रहमत शाह के रूप में अफगानिस्तान का आखिरी विकेट गिरा. वह 92 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए. 

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा वियान मुल्डर और लुंगी नगिदी को दो-दो सफलता मिलीं. केशव महाराज और मार्को यानसेन को भी एक-एक विकेट मिला. इससे पहले बैटिंग में रेयाल रिकल्टन ने 103, टेंबा बावुमा ने 58, रासी वान डर डुसेन ने 52 और एडन मार्करम ने भी 52 रनों की पारी खेली.