उद्धव ने मनपा चुनाव अकेले लड़ने के दिए संकेत ; अमित शाह को दी चुनौती

मुंबई : मुंबई महापालिका चुनाव (BMC Election) के लिए उद्धव ठाकरे ने बिगुल फूंका है और शिवसैनिकों को तैयारी करने का आदेश दिया है। महापालिका चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की इच्छाओं के अनुसार निर्णय लेने की बात कहते हुए उन्होंने स्वबल का संकेत दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि आप भ्रमित न रहें। जहां औरंगजेब को झुका दिया था, वहीं अमित शाह किस पेड़ की पत्तियां हैं, ऐसा कहकर उन्होंने अमित शाह पर तंज कसा। शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उद्धव ठाकरे बोल रहे थे।
महापालिका के लिए स्वबल का संकेत
विधानसभा में अप्रत्याशित रूप से झटका लगने के बाद अब ठाकरे गुट ने महापालिका पर ध्यान केंद्रित किया है। किसी भी हालत में सेना का यह गढ़ कायम रखने के लिए उद्धव ठाकरे ने कमर कस ली है। इसी संदर्भ में ठाकरे गुट के सम्मेलन में उद्धव ठाकरे ने बयान दिया।
सभी का कहना है कि अकेले लड़ो। क्या तुममें वह ताकत है? अमित शाह को ताकत दिखाओगे? चुनाव अभी घोषित नहीं हुए हैं। मुझे तुम्हारा जोश दिखाओ, तुम्हारी तैयारी दिखाओ। जब मुझे लगेगा कि तुम्हारी तैयारी पूरी हो गई है, तभी मैं कार्यकर्ताओं की बात के अनुसार निर्णय लूंगा।
निष्ठावान शिवसैनिकों ने कहा तो पार्टी प्रमुख पद छोड़ने की बात भी उद्धव ठाकरे ने कही। उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि उन्होंने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है।
पहले अपने झंडे का हरा रंग निकालो
भा.ज.पा. के झंडे से हरा रंग निकालकर दिखाओ, फिर हमें हिंदुत्व सिखाओ, उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को सीधा चुनौती दी । साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि जय श्रीराम कहो, लेकिन पहले जय शिवराय भी कहो।
अमित शाह पर तंज
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर पीठ में छुरा घोंपा जाएगा तो बाघ के नाखून दिखाएंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा, "अमित शाह ने पूरी व्यवस्था का इस्तेमाल करके दो और आधे साल सत्ता हम पर लाद दी। सबको पता है कि महाराष्ट्र में सत्ता है तो दिल्ली में सत्ता भी होती है। जहां औरंगजेब को झुका दिया था, वहां अमित शाह किस पेड़ की पत्तियां हैं।"