अक्टूबर -नवंबर में है आईपीओ की भरमार
शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। सितंबर के महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने सूर्खियों में रहा। अब अक्टूबर के महीने में भी कई बड़ी कंपनियों का आईपीओ आ रहा है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि वह आईपीओ में निवेश के लिए तैयार हो जाएं।
अगले दो महीने में Hyundai Motor India, Swiggy और NTPC Green Energy जैसे आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाले हैं। इन आईपीओ की लॉन्च डेट अभी तक आई नहीं है, लेकिन इससे पहले ही यह चर्चा में आ गए है। मर्चेंट बैंकर ने कहा कि यह सभी बड़ी कंपनियां कुल 60,000 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करेगी।
इन सभी कंपनियों के अलावा Afcons Infrastructure, Waaree Energies, Niva Bupa Health Insurance, One Mobikwik Systems और Garuda Construction का आईपीओ भी आने वाला है।
Equirus में इक्विटी कैपिटल मार्केट के प्रबंध निदेशक और प्रमुख मुनीश अग्रवाल ने कहा कि सितंबर से दिसंबर तक में 30 बड़े आईपीओ आने की उम्मीद है। यह आईपीओ सभी सेक्टर, डील साइज के होंगे। इन आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल भी होगा।
बता दें कि हुंडई का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिये 14,21,94,700 शेयर बेचेगी। इसका मतलब है कि इसमें कोई फ्रेश इश्यू जारी नहीं होगा।
इंस्टेंट डिलीवर और क्विक कॉमर्स की कंपनी Swiggy का भी आईपीओ आने वाला है। कंपनी को सेबी से इसकी मंजूरी मिल गई है। स्विगी ने बताया कि वह इस आईपीओ के जरिये 10,414 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत 18.52 करोड़ और फ्रेश इश्यू के जरिये 3,750 शेयर जारी होंगे। NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी की कंपनी NTPC Green Energy का आईपीओ जल्द ही दस्तक देने वाला है। माना जा रहा है कि यह आईपीओ नवंबर के पहले हफ्ते में निवेश के लिए खुल जाएगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infrastructure का आईपीओ भी आने वाला है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल के लिए भी शेयर जारी होंगे। Niva Bupa Health Insurance 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। फिनटेक कंपनी Mobikwik Systems भी अपना आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रहा है।
Click on the link to know about new IPOs: Courtesy Jagran Business